शनिवार, 30 मई 2009

ब्यूटी क्रीम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सुचना !








ब्यूटी क्रीम इस्तेमाल करने वाले भाई - बहनों को मेरा आदाब आप लोग जो अपने सांवले रंग को गोरा करने कीकोशिश मे लगे हुए है और बाज़ार मे बिकने वाली क्रीम की परत परत अपने मुखड़े पर मल रहे है...अपने अपने रंग गोरा करने की जुगत मे आप अपनी जेब का रंग फीका रहे हैं..... यह सिर्फ़ झूट कर बाज़ार है इसी झूट के सहारेयह बाज़ार अब तीन हज़ार करोड़ सालाना का हो चुका है




आप लोगो के लिए एक ख़बर है की दुनिया की कोई सी भी ब्यूटी क्रीम आपके रंग को गोरा नहीं कर सकती हैइसीलिए इस मंदी के दौर मे अपनी जेब का ख्याल रखिये यकीन नही आया मेरी बात पर तो मैं आपको विज्ञानकी बात बताता हूँ...

हमारी खाल का जो रंग होता है उसकी वजह होता है मैलेलिन (MELANIN A Pigment That Result In Dark skin) यहएक पिगमेंट होता है जिसकी मात्रा ज्यादा होने की वजह से खाल या त्वचा का रंग सांवला या काला नज़र आता हैऔर विज्ञान ने यह साबित कर दिया है की यह मैलेनिन त्वचा के ऊपर क्रीम लगाने से कम नही होता है, आपत्वचा के ऊपर कोई भी क्रीम लगाये उस क्रीम को बनाने वाले चाहे जो दावा करें लेकिन किसी क्रीम मे उस मैलेनिनको कम करने की ताकत नही है यह एक बार को संतुलित आहार और त्वचा की देखभाल से भले ही कुछ कम होजाए तो आप लोग अपने रंग को साफ़ करने के लिए किसी ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करें बल्कि घरेलु नुस्खें जोनानी - दादी इस्तेमाल करती थी उनका इस्तेमाल करें

तो मेरी आप सब लोगो से गुजारिश है की अपनी जेब का ख़याल रखें और किसी के बहकावे मे आयें भगवान् काशुक्र अदा करें और जैसे है उसमे खुश रहे, कुछ तरकीबे आपके लिए दे रहा हूँ इनसे आपका भला ज़रूर होगा...

सुबह उठकर - गिलास पानी पियें, सुबह - सुबह घांस मे टहल लगायें, कसरत, स्वीमिंग, खेल-कुद करे इस्सेआपके खुन का दौरान तेज़ होगा तो आप्के चेहरे पर चमक आयेगी, खाने मे सलाद और फलों का ज़्यादा इस्तेमालकरें, और किसी ब्लड पुरीफ़ायर जैसे साफ़ी का इस्तेमाल करें।
और अगर अपनी त्वचा के रंग को लेकर ज़्यादा परेशान हो तो इस तस्वीर को देख ले...



2 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे इन्टरनेट कनेक्शन की कमी की वजह से आपको इस लेख मे कुछ कमियां मिलेगी, मै उन्के लिये माफ़ी चाहता हूं, कनेक्शन की कमी दूर होते ही मै इन्को दूर कर दूंगा।

    आपका आभारी

    जवाब देंहटाएं
  2. sriman kashif ji,
    aap k blog par aaj jab matter preshit karne ki koshish ki gayi to link gayab mila . kripya avilamb link dene ka kasht karein

    samamaan
    suman

    जवाब देंहटाएं

आपके टिप्पणी करने से उत्साह बढता है

प्रतिक्रिया, आलोचना, सुझाव,बधाई, सब सादर आमंत्रित है.......

काशिफ आरिफ

Related Posts with Thumbnails