मंगलवार, 22 अप्रैल 2008

हॉकी मे सौदेबाजी

हमारे हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी कमी वो है करप्शन जो बरसों से चला आ रहा हैं और पता नहीं कब तक चलेगा । यहाँ जो काम कोई नहीं कर सकता है वो पैसा कर सकता है । मेरी समझ मे नहीं आता है के लोगो ने पैसे को अपना भगवान् बना रखा है अरे यार ईमान भी तो कुछ होता है या नही ।
मैं मानता हूँ की क्रिकेट के आगे इंडिया मे लोगो ने हॉकी को भुला दिया हैं लेकिन इसका मतलब ये नही हैं की आप हॉकी को बेच देंगे यह हम नहीं होने देंगे । अरे किसी चीज़ को तो छोड़ो ।
मैं हॉकी को बेचने वाले उस शख्स से यह पूछना चाहता हूँ की अगर ख़राब खिलाड़ी को तुम खेलने भेजोगे तो हॉकी का क्या, तुमने तो पैसे लेकर उसको भेज दिया लेकिन उसको भेजने के लिए तुम्हे एक अच्छे खिलाड़ी को निकालना पड़ेगा तो उस खिलाड़ी का क्या होगा कभी सोचा है, उसके दिल पर क्या गुजरेगी और जब उस ख़राब खिलाड़ी की वजह से हमारी हार होगी तो इस देश के १.२० अरब लोगो के दिल पर क्या गुजरेगी इसका जवाब है उस ज्योतिकुमारन के पास ।

हमारा हिन्दुस्तान मे आपका स्वागत है

स्वागतम,
आप सब हिन्दी प्रेमियौं का का दिल की गहराई से स्वागत करता हूं हमारा हिन्दुस्तान ब्लॉग मे,
इस ब्लॉग बनने का मेरा एक ही मकसद है की इस मे हम अपने भारत, अपने देश के बारे मे बात करेंगे, उसकी खामियौं और खुबियौं के बारे मे बात करेंगे! जो भी कमी होगी उसको दूर करने के के लिए जो भी हल हम और आप बता सकते हैं वो हम लोग एक दूसरे को बताएँगे !
मेरी एक छोटी सी पहल हैं और अगर आप लोग इसमे मेरा साथ देतें हैं तो ये एक अच्छी कामयाबी हासिल कर सकती है और हो सकता है ये कुछ लोगो के सोचने का तरीका बदल दे अगर मैं ऐसा करने मे कामयाब हुआ तो यह मेरी बहुत बड़ी कामयाबी होगी ।
इस उम्मीद के साथ मैं अपनी बात खत्म करता हूँ ।
धन्यवाद
Related Posts with Thumbnails