रविवार, 20 सितंबर 2009

लेख लिखें और पैसा कमायें....Just Blog To Earn Money

 आजकल सबको ब्लोगिंग का भुत सवार है...जिसको देखों ब्लोग बना रहा है कोई दो ब्लोग का मालिक है कोई तीन का मालिक है। ब्लोग बनाना बहुत आसान है, ब्लोग पर सामग्री डालना भी बहुत आसान है, और सबसे आसान है उस पर विज्ञापन लगाना, और थोडी कोशिश के बाद आपके ब्लोग को लोग पढने भी लगेंगे लेकिन सबसे मुश्किल काम है.....पैसा कमाना..!!!!!!

हमें हर पाठ्क के हमारे ब्लोग पर आने पर पैसा नही मिलता क्यौं???  क्यौंकि हर पाठक हमारे ब्लोग के विज्ञापन पर क्लिक नही करता.....और अगर हर विज़िटर आपके ऐड पर क्लिक करेगा तो 100% CTR आपके एडवरटाईज़र को हज़म नही होगा और आपका अकांउट बन्द हो जायेगा।

अब हर विज़िटर को काउंट करना और उससे पैसा बनाने के लिये काफ़ी वक्त चाहिये आपको एक विषय लगातर बहुत अच्छे लेख लिखने होगें...अपने पाठक बनाने होगें और तब कही जाकर आपको कुछ रुपया मिलेगा..लेकिन याद रखें हम यहां पर एक आसान रास्ता या ये कहें "जुगाड" ढुंढ रहे है....

गुरुवार, 17 सितंबर 2009

मेरी जिन्दगी का मकसद दो वक्त की रोटी.... My life ambition two times food in a day

           मेरी ज़िन्दगी का मकसद "दो वक्त की रोटी"...... ये अलफ़ाज़ एक सात-आठ साल के बच्चे ने मुझसे कहे। कल मैं अपने भतीजे को स्कुल से ला रहा था तो सिग्नल एक सात-आठ साल का बच्चा मुझे भीख मागंने लगा ये सब पहले आगरा में नही होता था लेकिन पिछ्ले छ्ह-सात महीनों से यहां पर भी शुरु हो गया है। आमतौर पर मैं बच्चों, हट्टे-कट्टे और सही जिस्म वाले भिखारियों को भीख नही देता हूं...क्यौकि ये लोग मजबुर नही होते है ये भीख का कारोबार करते है और मैं उस लडके को काफ़ी वक्त से इस चौराहे पर देख रहा हूं वो मुझे रोज़ मिलता है लेकिन कल पहली बार उसने मुझसे भीख मांगी थी।

          मैने उसको मना कर दिया वो जाने लगा तो मेरे भतीजे उसे बुलाया "तुम्हारा नाम क्या है?" उसने जवाब दिया "मोनू"...  "कहां रहते हो?" उसने कहा "यहीं सडक पर"...."तुम्हारे मम्मी-पापा कहां है?" मेरे भतीजे ने उससे पुछा तो उसकी समझ में नही आया तो उसने दोबारा पुछा "तुम्हारे मां-बाप कहां है?" मेरे भतीजे और उसकी उम्र लगभग एक जैसी होगी....मैं अपने भतीजे का चेहरा देख रहा था कि ये छोटा बच्चा उससे कैसा सवाल कर रहा है.....उस लडके ने जवाब दिया :- "मां का पता नही बापू तो वहां शराब की दुकान पर बैठा है"

रविवार, 13 सितंबर 2009

हिन्दी ब्लोगिंग से मेरी पहली कमाई... My First Earning From Hindi Blogging

 मैरा इंटर्नेट से परिचय 2001 में हुआ था...ब्लोगिंग 2003 में शुरु की तो उस वक्त ब्लोग्गर का सर्वर बहुत बिज़ी चल रहा था तो अपना सबसे पहला ब्लोग Rediffblogs पर बनाया Sumthin Different   इस ब्लोग पर Review और Advertisement के ज़रिये पैसे भी बनाये फिर 2007 में इस ब्लोग को ब्लोग्गर पर शिफ़्ट किया Unique Collection के नाम से|

रविवार, 6 सितंबर 2009

फ़ाईल अपलोड करें...शेयर करें और पैसा कमायें...Upload : Share & Earn Money Online

आप सब लोग अपने ब्लोग पर कुछ डाउनलोड के लिये देने के लिये Sharing Websites का इस्तेमाल करते है...

जैसे :-

Rapidshare

Megaupload

आज सुबह मुझे कुछ फ़ाईल इन्टर्नेट पर अपलोड करनी थी शेयर करने के लिये... वैसे तो आमतौर पर मैं 4shared इस्तेमाल करता हूं ये वेबसाइट एक बार में १०० एम.बी. अपलोड करने की सुविधा देती है।

गुरुवार, 3 सितंबर 2009

चैरिटी, दान पायें अपने ब्लोग पर SocialVibe से ...!! Earn Charity Donations on Blogger with SocialVibe

ब्लोग्गर के अधिकारिक ब्लोग "ब्लोग्गर बज़्ज़" पर कल Social Vibe के CEO "Joe Marchese" ने एक लेख लिखा था।

Earn Charity Donations on Blogger with SocialVibe


इस लेख में उन्होने ब्लोग्गर के १०वें जन्मदिन के बाद दी जाने वाली नई सुविधाओं में एक का इज़ाफ़ा कर दिया है। अब आप अपने ब्लोग्गर ब्लोग की प्रसिद्दी का उपयोग चैरिटी के लिये भी कर सकते है...अपने ब्लोग की प्रसिद्दी को डालर में बदल सकते है वो भी अपनी मर्ज़ी के संगठन के लिये जैसे :- The World Wildlife Foundation, Nature Conservancy, DonorsChoose, Invisible Children, and Charity:Water वगैरह वगैरह
Related Posts with Thumbnails