शुक्रवार, 21 अगस्त 2009

ब्लोग्गर का १०वां जन्मदिन....Blogger 10th Birthday

बहुत मशहुर ब्लोगिग पोर्ट्ल ब्लोग्गर "BLOGGER" जो गूगल के अधीन है वो १० साल पहले "Pyra Labs" द्वारा बनाया गया था। २३ अगस्त १९९९ को "Pyra Labs" ने ब्लोग्गर को लांच किया था तथा फ़रवरी २००३ में गूगल ने इसे खरीद लिया था।








अपने १०वें जन्मदिन पर ब्लोग्गर ने सारे ब्लोग्गर युज़र्स को तोहफ़े देने का वादा किया है साथ में ये भी कहा है की बहुत सारी सुविधायें भी मिलेंगी।

तो फिर इन्तज़ार कीजिये आप अपने तोहफ़े का और मैं अपने तोहफ़े का....


अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!



"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

4 टिप्‍पणियां:

  1. बधाई तिहफे का तो सब को इन्तज़ार रहेगा आभार्

    जवाब देंहटाएं
  2. चलिए आप से इस सूचना का पता चला ..ब्लागर को जन्मदिन की बधाई .....!!

    जवाब देंहटाएं
  3. आप क्या कह कह रहे थे? पृथ्वी = [कोई भी ’व्यञजन’ लेलें ]
    कृष्ण वृष पृथु कृप्या गृह आदि = व्यञजनRu = इच्छित परिणाम जैसे .... pRu= पृ + थ्वी ; kRu= कृ + ष्ण आदि

    जवाब देंहटाएं

आपके टिप्पणी करने से उत्साह बढता है

प्रतिक्रिया, आलोचना, सुझाव,बधाई, सब सादर आमंत्रित है.......

काशिफ आरिफ

Related Posts with Thumbnails