मैं आगरा के नाई की मंडी इलाके मे रहता हूँ यहाँ बहुत बुरे हालात हैं, पिछले एक महीने से पानी बिल्कुल भी नही आ रहा है...पहले कम पानी आता था लेकिन फिर भी थोड़ा बहुत आता था अब तो बिल्कुल भी नही आ रहा है। नाई की मंडी मे ५२ मोहल्ले हैं जिसमे से छोटा ग़ालिब पुरा, तोपखाना, गली भीखम खां, बड़ा ग़ालिब पुरा, और नालबंद चौराहे के इलाके मे शाहगंज की टंकी से सप्लाई होती है, यहाँ पर बड़ा ग़ालिब पुरा और नालबंद चौराहे पर रहने वाले लोगो को पानी मिल जाता है लेकिन छोटा ग़ालिब पुरा, तोपखाना, गली भीखम खां मे रहने वाले लोगो सुबह तीन बजे उठना पड़ता है पानी भरने के लिए उसमे से भी दस से पन्द्रह मिनट पानी आता है अब इस कन्डीशन मे कहाँ से आदमी का गुज़ारा होगा,
मैं भी इसी इलाके मे रहता हूँ, नाई की मंडी मे सबसे ज़्यादा बिजली का बिल, वाटर टैक्स छोटा गालिब पुरा, तोपखाना, गली भीखम खां, से जाता है लेकिन यहाँ के लोगो को सबसे कम पानी और बिजली मिलती है बहुत शिकायते की है, लेकिन कोई सुनवाई नही है अभी कुछ दिन पहले औरतो और बच्चो ने रोड जाम किया, थाने के घेराव किया, विधायक से शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला अब तो एक बूँद भी नही आ रही है यह हालत यहाँ की तब है जब यहाँ का पार्षद कांग्रेस का है, मेयर भाजपा की, विधायक बी.स.पी. का, सांसद सपा का है॥
मुझे भी नहाने के लिए अपने बड़े भाई के घर जाना पड़ता है रोज़.....अब यहाँ की औरतो ने फ़ैसला कर लिया है की वो मतदान बहिष्कार करेंगी, मर्द तो एक बार को राज़ी हैं वोट देने के लिए लेकिन यहाँ की औरते राज़ी नही हैं बिल्कुल भी....देखते है की क्या होता है...
अच्छा ठीक है तो मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं परंतु इससे क्या फायदा होगा क्या आपके इलाके में पानी आ जायेगा और ठीक है यदि आपको लगता है कि आपके क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधी योग्य नहीं है तो कम से कम बूथ पर जाकर आप रजिस्टर में अपना विरोध तो दर्ज करा सकते हैं।
जवाब देंहटाएं