विश्व तंबाकू निषेध दिवस, 31 मई पर मै सारे ब्लोग्गर समुदाय की तरफ़ से तम्बाकु का सेवन करने वाले लोगो से एक अपील करता हू की इस धीमे ज़हर का सेवन बन्द कर दे। अपनी, अपने चाहने वालो, अपने आस पास रहने वालो और इस देश का भला करे। मै इस मौके पर कुछ तस्वीरे पेश कर रहा हू ..... इन्हे देखे और सबक ले.... जहा तक मै समझता हु मुझे आप लोगो को बताने कि ज़रुरत नही है कि इस्से क्या - क्या नुक्सान है...
इन तस्वीरो मे नीला रगं जो दिख रहा है वो खून है..ब्लोग्गर की सेटिंग कि वजह से ये नीला दिख रहा है
इन तस्वीरो के अलावा मेरे पास कुछ तस्वीरे और भी है लेकिन उन तस्वीरो को मैने अपने ब्लोग पर लगाना उचित नही समझा। अगर आप लोगो को वो तस्वीरे देखनी है तो यहा चट्का लगायें
बहुत ही सामयिक पोस्ट. सिगरेट और तम्बाखू का बहिष्कार करे. धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंविश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ध्रुमपान त्यागने का प्रयास की सभी से अपील.
जवाब देंहटाएंसाधुवाद!