प्रिये हिन्दी ब्लोग्गेर्स
आप सब के लिए एक खुशखबरी है की अब आप लोग भी अपने हिन्दी ब्लोग्स पर एड दिखा सकते है, मैंने अपने ब्लॉग पर एड लगा लिए हैं आप चाहे तो देख सकते है...मुझे ऐसे ही एक वेबसाइट मिल गई मैंने तो अपने इंग्लिश ब्लॉग पर एड लगाने के लिए उसे ज्वाइन करा था लेकिन रजिस्टर करते वक्त मुझे पता चला की उसमे हिन्दी के लिए भी जगह है...
तो बस मैंने अपने ब्लॉग को रजिस्टर कर दिया....इस वेबसाइट की खासियत यह की यह गूगल एडसेंस की तरह ही एड दिखाती है और हर क्लिक पर पैसे देती है.... और यह आपके ब्लॉग की फीड पर इश्तिहार देने की सुविधा देती है ..सबसे बड़ी खासियत है की इसमे दस डॉलर की मामूली कीमत से पेमेंट के शुरुआत होती है...वो भी सीधे PAYPAL ACCOUNT मे.....
इस वेबसाइट पर कुछ इश्तिहार आप को नही दिखेंगे जबकि आपके अकाउंट मे आपको वो इश्तिहार दिखायेगा तप आप गुस्सा मत करियेगा क्यूंकि इसमे कुछ इश्तिहार कुछ ख़ास देशो तो टारगेट करके बनाये जाते है... यह इश्तिहार देने वाले की मर्ज़ी पर निर्भर होता है....
आप यह न सोचे की एक दम आप की कमाई बहुत ज़ोर शोर से होने लगेगी । यह एक धीमी प्रक्रिया है, इसका सही तरीका यह की आप इश्तिहार लगायें और भूल जायें, बस निगाह रखें की आपके अकाउंट मे आपके ब्लॉग विसिटर को वो रीड कर रहा है या नही..अगर कर रहा है तो इसका मतलब वो काम कर रहा है....
मैं इस वेबसाइट से जुड़ चुका अगर आप लोग भी इससे जुड़ना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे
मेरी तरफ़ से शुभकामनाएं....
काशिफ आरिफ जी
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी दी है आपने, मुझे एड की जानकारी से अधिक ख़ुशी आपके ब्लॉग पे जाकर मिली , बहुत एट्रेक्टिव लेआउट बनाया है आपने
आपकी कोशिश उम्दा है..
जवाब देंहटाएंयहाँ भी आयें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.akashsingh307.blogspot.com