काफ़ी दिनों के बाद आज कोई लेख लिख रहा हूं... काफ़ी दिनों से अपने नेट कनेक्शन और अपने सिस्ट्म से लडं रहा था। अब जाकर उस झगडे से आज़ाद हुआ हूं। इस बीच मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त कहकंशा खान ने एक ब्लोग Attitude | A Way To Success शुरु किया है। उन्होने मोदी इस्टीट्युट आफ़ मैनेजमैन्ट स्ट्डीज़, लक्ष्मनगढ, राजस्थान से पिछ्ले साल एम. बी. ए. किया था और वर्तमान में N.I.S. Academy, Agra में H.R. लेक्चरर की पोस्ट पर काम कर रही है |