काफ़ी दिनों से "हमारा हिन्दुस्तान" पर सक्रिय नही हो पा रहा था..! पापी पेट की आग बुझाने के लिये मेहनत कर रहे थे इस कारण वक्त नही मिल रहा था। जब वक्त मिला तो सोचा "हमारा हिन्दुस्तान" का रुप बदल दे.....
तो आप सबके सामने पेश है "हमारा हिन्दुस्तान" का सावन के सुहाने मौसम का रुप.......जो बारिश की बुंदों की तरह पावन, शीतल और उज्जवल है...। आगे भी आप इसके रुप में कुछ बदलाव देख सकते है..।