आज से ३ दिन पहले नटखट बच्चे ने एक पोस्ट लिखी थी की " हिन्दी ब्लॉग्गिंग लौंडो -लापाडो के लिए नही है"
उसको १५ कमेन्ट मिले उनसे लोगो ने जवाब माँगा था की आप बता दे किसके लिए हैं लेकिन उसने जवाब नही दिया । मैंने यह पोस्ट कल देखी थी तो सोचा के यह गहन विचार विमर्श का मसला है, क्यूंकि मैंने कई ब्लोग्स पर उम्र मे बडो लोगो को छोटो की खिचाई करते पाया, किसी कम उम्र के व्यक्ति के लिए ऐसा पढ़ कर थोड़ा बुरा लगता है.......
इसीलिए सोचा क्योँ न इस विषय पर विचार किया जाए, लोग कहते है की अक्ल उम्र और तजुर्बे के साथ आती है लेकिन अब यह सब बदल चुका है पहले इंसान की उम्र ९० -१०० साल हुआ करती थी इसीलिए उसका दिमाग एक वक्त के बाद अच्छा चलता था.....लेकिन अब इंसान की उम्र बहुत कम हो गई तो उसका दिमाग काफ़ी तेज़ी से काम करता है, आज कल के बच्चे के सामने आप कोई काम कर दीजिये वो फ़ौरन उसको दौराहेगा और एक - दो कोशिशों मे ही उसे ठीक से कर लेगा और हो सकता है की कुछ दिनों बाद वो उस काम को आप से अच्छी तरह और आप से जल्दी करने का कोई तरीका निकल ले.....
अब हर वक्त बन्ने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड बहुत जल्दी जल्दी टूट रहे हैं, और उनको तोड़ने वालो की उम्र भी पिछले रिकॉर्ड बनाने वाले से कम ही होती है,
मैं मानता हूँ की उम्र और तजुर्बे के साथ बहुत कुछ सीखता जाता है लेकिन आजके दौर के बच्चे काफ़ी मामलो मे बडो से काफ़ी आगे हैं, वो नई चीजों को काफ़ी तेज़ी से सीखते है, उनको जल्दी कुबूल करते है, इस्तेमाल करते है, और उन पर राय भी ज़ाहिर करते है, उनका हर चीज़ को देखने का नजरिया बिल्कुल अलग है.....
तो मेरे हिसाब से तो अगर बडो के पास उम्र और तजुर्बा है तो हमारे पास भी चीजों को देखने का अलग नजरिया है तो हिन्दी ब्लॉग्गिंग या कोई और काम "हम किसी से कम नही है"
सुंदर अभिव्यक्ति ,अच्छा लगा पढ़कर !
जवाब देंहटाएंअच्छी पोस्ट. धन्यवाद
जवाब देंहटाएंतो यूं कहो कि आप लौंडे लपाडे नहीं रहे:)
जवाब देंहटाएंभाई, नटखट बच्चे नें उम्र से नहीं, हरकतों के आधार पर बात की थी. उस आधार पर कई बुजुर्ग भी इसी श्रेणी में कतार बाँधे खड़े हैं. :)
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर .
जवाब देंहटाएंहिन्दी ब्लाग की यही तो खूबी है। लौंडे-लपाडे आ कर कह जाते हैं कि यह लौंडे-लपाडों के लिए नहीं है और उनकी ऐसी बातें, 'चिन्दी का थान' बना दी जाती हैं।
जवाब देंहटाएंकौन नहीं है लौंडा-लपाडा और कौन नहीं है चिन्दी का बजाज।
निखते रहिए। जैसे कि अभी लिखा है। फिकर नाट।
बिल्कुल सही कहा है आपने बस लगातार लिखते रहो ऐसे ही बिल्कुल.........
जवाब देंहटाएंबिन्दास..........