रविवार, 31 मई 2009

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक अपील और कुछ ख़ास तस्वीरे !!

विश्व तंबाकू निषेध दिवस, 31 मई पर मै सारे ब्लोग्गर समुदाय की तरफ़ से तम्बाकु का सेवन करने वाले लोगो से एक अपील करता हू की इस धीमे ज़हर का सेवन बन्द कर दे। अपनी, अपने चाहने वालो, अपने आस पास रहने वालो और इस देश का भला करे। मै इस मौके पर कुछ तस्वीरे पेश कर रहा हू ..... इन्हे देखे और सबक ले.... जहा तक मै समझता हु मुझे आप लोगो को बताने कि ज़रुरत नही है कि इस्से क्या - क्या नुक्सान है...

इन तस्वीरो मे नीला रगं जो दिख रहा है वो खून है..ब्लोग्गर की सेटिंग कि वजह से ये नीला दिख रहा है























इन तस्वीरो के अलावा मेरे पास कुछ तस्वीरे और भी है लेकिन उन तस्वीरो को मैने अपने ब्लोग पर लगाना उचित नही समझा। अगर आप लोगो को वो तस्वीरे देखनी है तो यहा चट्का लगायें

शनिवार, 30 मई 2009

ब्यूटी क्रीम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सुचना !








ब्यूटी क्रीम इस्तेमाल करने वाले भाई - बहनों को मेरा आदाब आप लोग जो अपने सांवले रंग को गोरा करने कीकोशिश मे लगे हुए है और बाज़ार मे बिकने वाली क्रीम की परत परत अपने मुखड़े पर मल रहे है...अपने अपने रंग गोरा करने की जुगत मे आप अपनी जेब का रंग फीका रहे हैं..... यह सिर्फ़ झूट कर बाज़ार है इसी झूट के सहारेयह बाज़ार अब तीन हज़ार करोड़ सालाना का हो चुका है




आप लोगो के लिए एक ख़बर है की दुनिया की कोई सी भी ब्यूटी क्रीम आपके रंग को गोरा नहीं कर सकती हैइसीलिए इस मंदी के दौर मे अपनी जेब का ख्याल रखिये यकीन नही आया मेरी बात पर तो मैं आपको विज्ञानकी बात बताता हूँ...

हमारी खाल का जो रंग होता है उसकी वजह होता है मैलेलिन (MELANIN A Pigment That Result In Dark skin) यहएक पिगमेंट होता है जिसकी मात्रा ज्यादा होने की वजह से खाल या त्वचा का रंग सांवला या काला नज़र आता हैऔर विज्ञान ने यह साबित कर दिया है की यह मैलेनिन त्वचा के ऊपर क्रीम लगाने से कम नही होता है, आपत्वचा के ऊपर कोई भी क्रीम लगाये उस क्रीम को बनाने वाले चाहे जो दावा करें लेकिन किसी क्रीम मे उस मैलेनिनको कम करने की ताकत नही है यह एक बार को संतुलित आहार और त्वचा की देखभाल से भले ही कुछ कम होजाए तो आप लोग अपने रंग को साफ़ करने के लिए किसी ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करें बल्कि घरेलु नुस्खें जोनानी - दादी इस्तेमाल करती थी उनका इस्तेमाल करें

तो मेरी आप सब लोगो से गुजारिश है की अपनी जेब का ख़याल रखें और किसी के बहकावे मे आयें भगवान् काशुक्र अदा करें और जैसे है उसमे खुश रहे, कुछ तरकीबे आपके लिए दे रहा हूँ इनसे आपका भला ज़रूर होगा...

सुबह उठकर - गिलास पानी पियें, सुबह - सुबह घांस मे टहल लगायें, कसरत, स्वीमिंग, खेल-कुद करे इस्सेआपके खुन का दौरान तेज़ होगा तो आप्के चेहरे पर चमक आयेगी, खाने मे सलाद और फलों का ज़्यादा इस्तेमालकरें, और किसी ब्लड पुरीफ़ायर जैसे साफ़ी का इस्तेमाल करें।
और अगर अपनी त्वचा के रंग को लेकर ज़्यादा परेशान हो तो इस तस्वीर को देख ले...



Related Posts with Thumbnails