धर्म, जात - पात को एक तरफ़ रख कर हिन्दुस्तान को एक सूत्र के पिरोने की कोशिश....
सोमवार, 25 मई 2009
डूबते दिनकर के नाम...
थी संजीदा फौज में कुछ नामवर हस्ती मगर
उनके नामो से है बेहतर बदनुमा पत्थर के नाम
मांगना है जो भी मुझको मांग लूँगा आपसे
मैं गुजारिश लेके जाऊ क्यों किसी अफसर के पास ।
दिल के दस्तावेज पर जागीर- ए -गम को छोड़कर
हमने सबकुछ लिख दिया सिमे पैगम्बर के नाम।
पुश्त पर शब्बीर है सजदे में खैरुल अनाम -
शरफ ये भी लिख दिया अल्लाह ने सरवर के नाम।
मित्रो की कोशिशें नाकाम सारी हो गई -
सब उजाले हो गए फिर डूबते दिनकर के नाम।
-डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल ''राही''
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मित्रो की कोशिशें नाकाम सारी हो गई -
जवाब देंहटाएंसब उजाले हो गए फिर डूबते दिनकर के नाम।
बहुत सुंदर रचना.
रामराम.
मित्रो की कोशिशें नाकाम सारी हो गई -
जवाब देंहटाएंसब उजाले हो गए फिर डूबते दिनकर के नाम।
-बहुत उम्दा शेर कहा-बधाई!!