सोमवार, 25 मई 2009

डूबते दिनकर के नाम...


थी संजीदा फौज में कुछ नामवर हस्ती मगर
उनके नामो से है बेहतर बदनुमा पत्थर के नाम

मांगना है जो भी मुझको मांग लूँगा आपसे
मैं गुजारिश लेके जाऊ क्यों किसी अफसर के पास ।

दिल के दस्तावेज पर जागीर- ए -गम को छोड़कर
हमने सबकुछ लिख दिया सिमे पैगम्बर के नाम।

पुश्त पर शब्बीर है सजदे में खैरुल अनाम -
शरफ ये भी लिख दिया अल्लाह ने सरवर के नाम।

मित्रो की कोशिशें नाकाम सारी हो गई -
सब उजाले हो गए फिर डूबते दिनकर के नाम।

-डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल ''राही''

2 टिप्‍पणियां:

  1. मित्रो की कोशिशें नाकाम सारी हो गई -
    सब उजाले हो गए फिर डूबते दिनकर के नाम।


    बहुत सुंदर रचना.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. मित्रो की कोशिशें नाकाम सारी हो गई -
    सब उजाले हो गए फिर डूबते दिनकर के नाम।


    -बहुत उम्दा शेर कहा-बधाई!!

    जवाब देंहटाएं

आपके टिप्पणी करने से उत्साह बढता है

प्रतिक्रिया, आलोचना, सुझाव,बधाई, सब सादर आमंत्रित है.......

काशिफ आरिफ

Related Posts with Thumbnails