ब्लोग्गर ने कुछ तोह्फ़े देने का वादा किया था वो तोहफ़े अब आना शुरु हो गये है..उन्ही में से एक तोहफ़ा है
नया पोस्ट एडीटर
नया पोस्ट एडीटर आप्शन
अपने ब्लोग की सेटिंग्स में जायें और नये पोस्ट एडीटर आप्शन को सलेक्ट करें
ये कुछ इस तरह दिखेगा....
ब्लोग्गर का नया पोस्ट एडीटर
अच्छा लग रहा है ना...!!! ये अब तक की सबसे बडा बदलाव है ब्लोग्गर पर जिसमें इतनी सारी सुविधायें एक साथ दी गयी है।
नई सुविधायें :-
इस बदलाव के बाद ब्लोग्गर में बहुत सारी नई सुविधायें उपलब्ध है जिनका ब्लोग्गर युज़र्स को बहुत दिनो से इन्तज़ार था।
१. स्टारईक थ्रु बटन :- इस बटन का इस्तेमाल आप किसी भी टेक्स्ट पर स्टारईक देने के लिये कर सकते है
२. अनडू - रीडू बटन :- इस सुविधा से बहुत लोगो को फ़ायदा होगा क्यौंकी मुझ समेत बहुत सारे लोग अपने ब्राउज़र के बटन का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब नही करना पडेगा।
३. नया लिन्क जोडें आप्शन :-
लिन्क आप्शन का नया रुप
इस नया रूप काफ़ी अच्छा और सुन्दर है और बहुत उपयोगी भी है अब आपको लिन्क लगाने के लिये टेक्स्ट सलेक्ट करने की ज़रुरत नही है । बस लिन्क बटन को दबायें टेक्स्ट लिखे और लिन्क डाले और हो गया....
४. नये कलर पिकर :- पुराने पोस्ट एडीटर में सिर्फ़ एक कलर पिकर था जिसका इस्तेमाल हम फ़ोंट कलर में करते थे और ये काफ़ी धीमा चलता था
लेकिन इस नये एडीटर में दो कलर पिकर है एक फ़ोंट के कलर के लिये तथा दुसरा शब्दों को हाईलाईट करने के लिये और इसकी सबसे बडी खुबी ये काफ़ी तेजी से लोड होता है।
ये उदाहरण देखें :-
नया कलर पिकर
नया कलर हाईलाईट
५. तस्वीर जोडें :-
तस्वीर जोड्ने के लिये नया बाक्स
अब तस्वीर जोडने के लिये POP-UP WINDOW से छुट्कारा मिल गया है इस नये एडीटर में कोई POP-UP नही है। बस तस्वीर के बटन को क्लिक करें और तस्वीर को उसी विन्डों मे जोडें।
इसकी सबसे बडी खुबी जो हिन्दी ब्लोग्गर्स के लिये बहुत बडा तोह्फ़ा है क्यौंकि हिन्दी ब्लोग्गर्स को ये बात बहुत परेशान करती थी.....अब तस्वीर वहीं लगेगी जहां आपका कर्सर होगा नाकि पोस्ट में सबसे ऊपर....और तस्वीर को घसीटकर दुसरी जगह ले जाना भी अब बहुत आसान है।
तस्वीर की जगह और लेआउट का नया तरीका
ये काफ़ी जल्दी तस्वीर अपलोड कर देता है तथा आप तस्वीर के अपलोड होने के बाद जब चाहे उसका लेआउट बदल सकते है (छोटा, मध्यम, बडा या दायें, बायें, बीच में) जो चाहें चुने....ये सारे आप्शन तस्वीर पर माउस ले जाते ही दिखने लगेंगे।
६. पोस्ट आप्शन में बदलाव :- पोस्ट आप्शन में भी कुछ बदलाव किये गये है जैसे पोस्ट के नीचे ही अपनी HTML और COMPOSE सेटिंग्स में बदलाव कर सकते है।
पोस्ट के टाईम में अब Automatic और Scheduled का आप्शन दे दिया गया है ।
नये पोस्ट एडीटर की कुछ कमिंया तथा खुबियां जो होनी चाहिये थी :-
१. विडियो का बटन
अब इसमें आप विडियो नही जोड सकते है वो खत्म कर दिया गया है।
२. अन्डरलाईन बटन
इसमें टेक्स्ट अन्डरलाईन का फ़ीचर अब भी नही जोडा गया है अभी भी आपको ये करने के लिये कोडिंग करनी पडेगी।
३. दो या ज़्यादा तस्वीरे एक साथ
इसमें आपको एक के बाद एक तस्वीर जोडनी होंगी जैसा पहले करते थे लेकिन कई तस्वीरे एक साथ नही जोड सकते है।
अगर आप उसी विन्डो में एक के बाद एक तस्वीर जोडेंगे तो वो अपलोड तो हो जायेगी लेकिन पोस्ट में आपको एक ही दिखेगी...आपको दोबारा से ADD IMAGE BUTTON दोबारा दबाकर उस दुसरी तस्वीर को चुनना होगा।
ये पोस्ट एडीटर अब भी आप्शनल है आप जब चाहे पुराने एडीटर को इस्तेमाल कर सकते है।
इस लेख में मैने कुछ खुबिंया बयान की है अगर आपने कोई नयी खुबी देखी हो तो टिप्पणी कर बतायें....अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!
"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!
Jaankaari ke liye aabhaar.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
ये सारी सुविधाएँ ड्राफ्ट ब्लागर में थीं जिस का हम बहुत पहले से प्रयोग करते चले आ रहे हैं।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएंमेरे लिए बिलकुल नई जानकारी है धन्यवाद
वीनस केसरी
जानकारी बढिया है प्रयोग करके देखते है
जवाब देंहटाएंआभार आपका बढिया जानकारी के लिये
जवाब देंहटाएंbhai mujhe lagta he, purana hi sahi he,,jo kamiyan aapne ginayi hen wohi kam nahin hen,,,ooper se jo ghaltiyan aap nahin pakad paye woh bhi jhelni pad sakti hen,,is liye kuch intezar karta hoon ise istemaal karne ke liye.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी...... मैने इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है वैसे मेरा ब्लोग अभी बनने की प्रकिया में है...बहुत जल्द तैयार हो जायेगा
जवाब देंहटाएं