रविवार, 13 सितंबर 2009

हिन्दी ब्लोगिंग से मेरी पहली कमाई... My First Earning From Hindi Blogging

 मैरा इंटर्नेट से परिचय 2001 में हुआ था...ब्लोगिंग 2003 में शुरु की तो उस वक्त ब्लोग्गर का सर्वर बहुत बिज़ी चल रहा था तो अपना सबसे पहला ब्लोग Rediffblogs पर बनाया Sumthin Different   इस ब्लोग पर Review और Advertisement के ज़रिये पैसे भी बनाये फिर 2007 में इस ब्लोग को ब्लोग्गर पर शिफ़्ट किया Unique Collection के नाम से|



22 अप्रेल 2009 को अपने पहले हिन्दी ब्लोग "हमारा हिन्दुस्तान" बनाया तब से अब तक हिन्दी ब्लोगिगं से एक ढेला भी नही कमाया लेकिन अभी कुछ दिनों पहले मैनें एक लेख लिखा था "मुझें कपडों से नही, पहनने के तरीके से शिकायत है" इस लेख पर मुझे कुश जी ने बहुत कुछ जवाब दिये थे और हमारे बीच एक बहस हुई थी। कुश जी ने मुझे गलत साबित करने की कोशिश की थी...बहुत से लोगो ने कुश का समर्थन किया...मेरी बात को भी कुछ लोगो ने खासकर कुछ महिलाऒं ने सही कहा...!!!!


इस लेख को छापने के लिये मुझसे वर्षा मिर्ज़ा जी ने इजाज़त मांगी थी। उन्होने इस लेख में हुई मेरी और कुश की बह्स का कुछ हिस्सा "डेली न्युज़" दैनिक के जयपुर संस्करण मे "खुशबु" कालम में बुधवार १ जुलाई २००९ को छापा था।
  
इसके मुतालिक मैने ये लेख लिखा था कल रात को जब मैं घर वापस आया तो मुझे एक लिफ़ाफ़ा मिला जो "डेली न्युज़" के आफ़िस से था जब उसको खोला तो उसमें २००/- रु का चेक था उसके साथ एक लेटर था जिसमे लिखा था कि ये राशि आपको आपके लेख के लिये दी जा रही है।

दिखने में तो ये राशि बहुत कम है लेकिन ये मेरे लिये बहुत मायने रखती है ये पिछले १५ महीनों की मेहनत का फ़ल है। मैं बहुत - बहुत शुक्रगुज़ार हूं "वर्षा मिर्ज़ा" जी जिन्होने मुझे इतनी इज़्ज़त से नवाज़ा










अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!



"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

19 टिप्‍पणियां:

  1. आपको हिन्दी में लिखता देख गर्वित हूँ.

    भाषा की सेवा एवं उसके प्रसार के लिये आपके योगदान हेतु आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्‍लागिंग से हुई पहली कमाई की बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  3. यह कमाई के साथ आपका सम्मान है | बधाई हो |

    जवाब देंहटाएं
  4. यह कमाई के साथ आपका सम्मान है | बधाई हो |

    जवाब देंहटाएं
  5. इस सम्मान और उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई
    regards

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक बधाईयाँ। सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखें… अखबार, पत्र-पत्रिकाओं में अवश्य छपते रहेंगे… पहली कमाई शुभ हो…

    जवाब देंहटाएं
  7. ब्लॉग में प्रकाशित आपके लेख का नोटिस पत्र या पत्रिका ने लिया यह बात ब्लोगिंग की सार्थकता को उजागर करती है.

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई!!.....ये भी एक यादगार बन जाएगी!!!!

    जवाब देंहटाएं
  9. congrats for winning your truth, money is also prize

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत बधाई हो, आखिरकार ब्लॉग आपका कमाऊ सपूत हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  11. Dheron Badhai....

    agar us lekha aur behas ka link bhi sete to maza aa jata.

    Hindi diwas ki shubhKamnaiyeen....

    जवाब देंहटाएं
  12. आप सब लोगो का बहुत बहुत शुक्रिया कि आप मेरे ब्लोग पर आये और मुझे बधाई दी....

    @दर्पण जी,

    मैने उस लेख और बहस का लिन्क दिया हुआ है....आपने शायद ठीक से देखा नही....

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत-बहुत बधाई... वैसे तो देर से दे रही हूं लेकिन फ़िर भी मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं

आपके टिप्पणी करने से उत्साह बढता है

प्रतिक्रिया, आलोचना, सुझाव,बधाई, सब सादर आमंत्रित है.......

काशिफ आरिफ

Related Posts with Thumbnails