रविवार, 17 जनवरी 2010

मेरे नन्हें भतीजे का इस दुनिया में स्वागत कीजिये....!!! New Baby In Our Family

आज से तीन दिन पहले 14 जनवरी को शाम को 06 : 16 मिनट पर मेरे बडे भाई के यहां एक नन्हे फ़रिश्ते ने जन्म लिया है। इन्ही के इन्तेज़ार में मैं इतने दिन से ब्लोगिंग से दुर था, काम का बोझ बढ गया था, अल्लाह का करम है कि सब कुछ खैरियत के साथ हो गया। मां और बच्चा दोनों खैरियत से हैं।

इससे पहले दिसम्बर के महीने में मेरे सबसे बडे भाई शुऎब के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया था। दोनों के बीच में ठीक एक महीना, 2 घण्टे और 2 मिनट का अन्तर है। मेरे सबसे बडे भाई शुऎब का परिवार तो इस बच्ची जिसका नाम "सारिया" रखा है के जन्म के साथ ही पुरा हो गया था।

और मुझसे बडे भाई "सुहेल" के परिवार में ये पहली सन्तान है। आप लोग भी देखें और अपनी दुआंये दे।





और कोई अच्छे से अर्थ वाला नाम सुझायें..............????


अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!



"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत शुभकामनाएँ आपको और आपके परिवार को।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत शुभकामनाएँ। दोनों नवजात दीर्घजीवी हों।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत प्यारा है आपका भतीजा पूरे परिवार को मुबारकबाद और भतीजे को ढेरों आशीर्वाद

    जवाब देंहटाएं
  4. mubaraq ho bhai !

    bahut hi pyaaraa bacchaa hai

    nazar na lage..bahut khoobsoorat hai

    khuda kare zindgi ka har sukh aur aishvrya paaye aur aapke parivar ka gaurav badhaaye......

    dili mubaraqbad !

    -albela khatri

    जवाब देंहटाएं
  5. माशाल्लाह बहुत खुबसुरत बच्चा है.........अल्लाह इसे नज़रे बद से बचाये.....

    अपने परिवार का चश्मे-चिराग मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  6. कुदरत ने फुर्सत से बनाया है, खुदा हर बुरी नजर से बचाए..

    जवाब देंहटाएं
  7. माशाल्लाह बहुत खुबसुरत बच्चा है, यह जिये हजारों साल हर दिन के हों दिन पचास हजार, अच्‍छा सा नाम आपही रख लिजिए माशाअल्‍लाह आपको तो नेट की नेट में नामों की वेबसाइट की और सब तरह की खबर है ही आपको

    जवाब देंहटाएं

आपके टिप्पणी करने से उत्साह बढता है

प्रतिक्रिया, आलोचना, सुझाव,बधाई, सब सादर आमंत्रित है.......

काशिफ आरिफ

Related Posts with Thumbnails