सोमवार, 4 अक्टूबर 2010

कानुन को ताक पर रख.........आस्था के लिये बाबरी मस्ज़िद को राम मंदिर घोषित किया???? Ram Mandir, Ayodya, Babri Maszid, Verdict,

३० सितम्बर को हाईकोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया रामजन्म भुमि/ बाबरी मस्ज़िद विवाद पर अपना फ़ैसला सुनाया । बाबरी मस्ज़िद की ज़मीन को तीन हिस्सों में बांटा गया है, दो हिस्से हिन्दुओं को मिले है और एक हिस्सा मुस्लमानों को मिला है। हिन्दुओं के हिस्से में मुख्य गुंबद का वह हिस्सा भी शामिल है जहां २२-२३ दिसम्बर 1949 में चोरी से, छुपकर मुर्तिंया रखी गयी थी और कहा गया था की श्रीराम(?) अवतरित हुये है(?????) राम चबुतरा(?), सीता की रसोई(?), वगैरह वगैरह भी हिन्दुओं को मिला है । फ़ैसले से साफ़ ज़ाहिर है कि इस फ़ैसले में कानुन का कहीं पालन नही हुआ है, सिर्फ़ अस्सी करोड हिन्दुओं की आस्था का ख्याल रख कर फ़ैसला दिया गया है।

जैसा कि राष्टीय सहारा के संपादक अज़ीज़ बर्नी जी लिखते है

मंगलवार, 24 अगस्त 2010

हमारा हिन्दुस्तान के नये रुप में आपका स्वागत है..!! अपनी राय दें...!!!New Look & Design Of Hamara Hindustaan

काफ़ी दिनों से "हमारा हिन्दुस्तान" पर सक्रिय नही हो पा रहा था..! पापी पेट की आग बुझाने के लिये मेहनत कर रहे थे इस कारण वक्त नही मिल रहा था। जब वक्त मिला तो सोचा "हमारा हिन्दुस्तान" का रुप बदल दे.....

तो आप सबके सामने पेश है "हमारा हिन्दुस्तान" का सावन के सुहाने मौसम का रुप.......जो बारिश की बुंदों की तरह पावन, शीतल और उज्जवल है...। आगे भी आप इसके रुप में कुछ बदलाव देख सकते है..।

सोमवार, 19 जुलाई 2010

हमारा हिन्दुस्तान के नये रुप पर काम चल रहा हैं ..!!! असुविधा के लिये क्षमा चाहता हूं....

 मेरे प्यारे दोस्तों,
                                              मैनें हमारा हिन्दुस्तान को एक नये डोमेन पर ट्रांसफ़र कर दिया है। तो जब नया युआरएल है तो रुप भी पहले से बेहतर और नया होना चाहिये..। इसीलिये मैं हमारा हिन्दुस्तान के नये रुप पर काम कर रहा हूं बहुत जल्द आपको हमारा हिन्दुस्तान का नया और पहले से बेहतर रुप देखने को मिलेगा..।

http://blog.simplycodes.com


आपका आभारी

काशिफ़ आरिफ़


अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!

"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

शनिवार, 26 जून 2010

एक साल के लिये मुफ़्त डोमेन नेम.....आखिरी तारीख 30 जुन 2010 Free Domain Name For 1 Year


1and1 नामक वेब होस्टिंग कम्पनी एक साल के लिये .com डोमेन नेम फ़्री दे रही है। और एक साल बाद $8.99 से पैसे लिये जायेंगे।

मैने भी एक डोमेन रजिस्टर किया है simplycodes.com

और इसी डोमेन नेम पर मैने अपने दोनों हिन्दी ब्लोग्स को ट्रांसफ़र कर दिया है।

हमारा हिन्दुस्तान का नया युआरएल है :-  http://www.blog.simplycodes.com

इस्लाम और कुरआन का नया युआरएल है :- http://www.islam.simplycodes.com


गुरुवार, 25 मार्च 2010

एम. बी. ए. छात्रों के लिये एक बहुत उपयोगी ब्लोग..! An Important & Useful Blog For M.B.A. Students

 काफ़ी दिनों के बाद आज कोई लेख लिख रहा हूं... काफ़ी दिनों से अपने नेट कनेक्शन और अपने सिस्ट्म से लडं रहा था। अब जाकर उस झगडे से आज़ाद हुआ हूं। इस बीच मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त कहकंशा खान ने एक ब्लोग Attitude | A Way To Success शुरु किया है। उन्होने मोदी इस्टीट्युट आफ़ मैनेजमैन्ट स्ट्डीज़, लक्ष्मनगढ, राजस्थान से पिछ्ले साल एम. बी. ए. किया था और वर्तमान में N.I.S. Academy, Agra  में H.R. लेक्चरर की पोस्ट पर काम कर रही है |

Related Posts with Thumbnails