आज पेट्रोल के भाव बडे हुए पूरे ३ दिन हो गए हैं लेकिन हमारी प्रदेश सरकारों को अब तक टेक्स काम करने का होश नही आया है, मेरी समझ मे अब तक नही आया हैं की प्रदेश सरकारे इतना वक्त क्योँ लगा रही हैं टेक्स को कम करने मे ।
आप लोगो को क्या लगता है की ये लोग कितना कम करेंगे टेक्स --- १ फीसदी, २ फीसदी, ३ फीसदी, या फिर ५ फीसदी,
मेरे हिसाब से तो कम से कम ४ फीसदी तो कम करना ही चाहिऐ इससे पेट्रोल २ रूपये सस्ता हो जायेगा और डीज़ल १ रूपये ६० पैसे सस्ता हो जायेगा तो शायद जनता को कुछ राहत मिले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके टिप्पणी करने से उत्साह बढता है
प्रतिक्रिया, आलोचना, सुझाव,बधाई, सब सादर आमंत्रित है.......
काशिफ आरिफ