मेरी बाबरी सिरीज़ मे मैंने आप लोगो के सामने काफी चीज़े रखी, काफी पहलु रखे. बाबरी विध्वंस मे कारसेवको (उप्दार्वियौं) की भूमिका के बारे मे सबको जानकारी है लेकिन इतने लोगो को जमा करना, उनको ट्रेनिंग देना ये सब तो साधू-संतो के जिम्मे था लेकिन मीडिया ने भी इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी, खासकर "जनसत्ता" अखबार ने।
जनसत्ता ने भी कारसेवा की थी तथा कारसेवको के अन्दर ऊर्जा भरने का काम किया था।
भागलपुर दंगे, मेरठ के मलियाना कांड, जयपुर दंगे, दिवराला सती कांड, मंडल विरोधी आंदोलन और मंदिर के आंदोलन के दौरान जनसत्ता की भूमिका पर आज गर्व कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। जनसत्ता ही क्यों, इस दौरान मीडिया के काफी बड़े हिस्से की भूमिका बेहद बुरी थी। ये भी बेहद महत्वपूर्ण है कि मीडिया के पक्षपात में शिकार लगभग हमेशा अल्पसंख्यक, महिलाएं, दलित और पिछड़े ही बनते हैं। मिसाल के तौर पर आरक्षण के बारे में कभी भी कोई रिपोर्ट सवर्णों के खिलाफ पक्षपात नहीं करती।
धर्म, जात - पात को एक तरफ़ रख कर हिन्दुस्तान को एक सूत्र के पिरोने की कोशिश....
सोमवार, 28 दिसंबर 2009
बुधवार, 23 दिसंबर 2009
बाबरी विध्वंस विडियों भाग - 2 (हिन्दु समर्पित) Babri Demolition Video Part - 2
मैनें अपनी बाबरी सिरिज़ में एक लेख में बाबरी विध्वंस विडियों... का ज़िक्र किया था वो विडियों T.V. Tuner से रिकार्ड किया गया था। उस विडियों में बाबरी विध्वंस का पुरा तयशुदा कार्यक्रम नही था। मुझे एक नया विडियो मिला जो बाकायदा एक कम्पनी द्वारा सी.डी. के रुप में हिन्दु बहुल इलाको में बेचा जा रहा है।
इस वीडियो में पहली बार ऐसा सबुत मिला है जिसमें विहिप के नेताओं को कारसेवकों (उपद्रवियों) को कन्ट्रोल करता हुआ देखा गया है (ये नोटंकी भी अच्छी लगी) बरहाल इस विडियो में साफ़-साफ़ दिखाया गया है कि किस तरह से बाबरी मस्जिद को गिराया गया।
इस सी.डी. की विडियो में हर लिहाज़ से कोशिश की गयी है भाजपा, विहिप और संघ को बेकुसुर साबित करने की और संघ, भाजपा और विहिप के नेताओं के बयानों के अनुसार ये साबित करने की कोशिश की गयी है बाबरी विध्वंस भावनाओं का बहाव था।
इस वीडियो में पहली बार ऐसा सबुत मिला है जिसमें विहिप के नेताओं को कारसेवकों (उपद्रवियों) को कन्ट्रोल करता हुआ देखा गया है (ये नोटंकी भी अच्छी लगी) बरहाल इस विडियो में साफ़-साफ़ दिखाया गया है कि किस तरह से बाबरी मस्जिद को गिराया गया।
इस सी.डी. की विडियो में हर लिहाज़ से कोशिश की गयी है भाजपा, विहिप और संघ को बेकुसुर साबित करने की और संघ, भाजपा और विहिप के नेताओं के बयानों के अनुसार ये साबित करने की कोशिश की गयी है बाबरी विध्वंस भावनाओं का बहाव था।
सोमवार, 21 दिसंबर 2009
अटल बिहारी वाजपेयी भी बाबरी विध्वंस के दोषी हैं... भाग - 2 Atal Bihari Vajpayee Is Also Guilty Of Babri Demolition Part - 2 (Video)
बाबरी विध्वंस के लेखों की सीरिज़ में मैनें सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी बाबरी विध्वंस के दोषी हैं... था इस लेख में मैनें अटल जी के लखनऊ में दिये गये भाषण का ज़िक्र किया था। अब मुझे उस भाषण की विडियो मिल गया है। इस विडियो में आप अटल बिहारी जी का एक अलग रुप देखेंगे... बहुत से लोग उन्हे गम्भीर नेता समझते है (उनमें मैं भी शामिल हूं) इस विडियो में वो जिस तरह से भाषण दे रहे है वो रवैया बहुत चौंकाने वाला है....
आप लोग भी देखें.....
आप लोग भी देखें.....
शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009
बाबरी विध्वंस विडियों... Babri Masjid Demolition, Ram Mandir, Ayoudya,
6 दिसम्बंर 1992 को बाबरी विध्वंस के दिन इस घिनोनें काम के साजिशकर्ताओं ने सम्पर्क के सारे साधन काट दिये थे, पत्रकारों को उस इलाके से दुर कर दिया गया था, फ़ोन लाइन्स काट दी गयी थी, सम्पर्क के सारे साधन खत्म कर दिये गये थे। इस सब के बाद सिर्फ़ कुछ ही पत्रकारों द्वारा मकानों की छतों तथा दुर से लिये गये फ़ुटेज और कुछ ही तस्वीरे ही बाकी बची है। उन्ही फ़ुटेज में से एक फ़ुटेज यहां पेश कर रहा हूं........
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
मेरी नन्ही भतीजी का इस दुनिया में स्वागत कीजिये...!!!
मैं पिछले कुछ दिनों से अपने ब्लाग से दुर था। कई लोगों ने ई-मेल करके वजह जानना चाही और मेरी बाबरी सीरीज़ के अगले लेख की तारीख जानना चाही। मुझे खुशी है की कुछ लोगों को मेरी कमी महसुस हुई बरहाल मैं इतने दिनों से इसलिये नही लिख सका क्यौंकि मेरे बडे भाई की फ़ुफ़ी सास का शनिवार को देहान्त हो गया था तथा मेरी बडी भाभी गुरुवार से हास्पिटल में फ़ेफ़डों के इन्फ़ेक्शन से लड रही थी।
आखिरकार कल शाम 04 : 11 पर हमारे घर में एक नन्ही परी का आगमन हुआ जिसकी सबको चाह थी। आप लोग भी उसका चेहरा देखें और अपनी आशीष और आशिर्वाद दे।
आखिरकार कल शाम 04 : 11 पर हमारे घर में एक नन्ही परी का आगमन हुआ जिसकी सबको चाह थी। आप लोग भी उसका चेहरा देखें और अपनी आशीष और आशिर्वाद दे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)