रविवार, 24 जनवरी 2010

क्या आप अपने ब्लोग की गुगल पेज रेंक बढाना चाहते है? Meta Tags, Importance & Use, Google Page Rank, Hindi Blogs,

हिन्दी ब्लोगिंग इस वक्त अपने चरम पर है, चिट्ठों की तादाद दिन ब दिन बढती जा रही है। कुछ दिनों पहले खबर आयी थी की हिन्दी चिट्ठों की संख्या 10,000 के लगभग पहुंच गयी है लेकिन मुझे लगता है की ये संख्या
बीस हज़ार के आस-पास बहुत जल्द पहुंच जायेगी। अब हिन्दी ब्लोगिंग से कमाई के रास्ते खुलने लगें, दैनिक अखबारों में भी अब ब्लोग कोना बन गया है लेकिन एक चीज़ है जिसकी कमी हिन्दी ब्लोग्गर्स को बहुत ज़्यादा खलती है और वो हैं "गुगल एडसेंस"

गुगल ने सब हिन्दी ब्लोग्स पर "Monitize" का आप्शन दे तो दिया है लेकिन हिन्दी ब्लोग्स को एड अभी नही मिलते है। इसकी सबसे बडी वजह है हिन्दी ब्लोग्स की "गुगल पेज रेंक" जो हमेशा से हिन्दी ब्लोग की कमज़ोरी रही है।

सोमवार, 18 जनवरी 2010

एक पोस्ट लिखिये, वोट दिजिये, और भारत के चालीस हज़ार बच्चों को पढाने में योगदान दिजिये..!! Charity, Give India,

             क्या आप चाहते है कि इस देश के गरीब को बच्चों को पढाने में आपका योगदान हो? अगर हां, तो आपके ब्लोग का एक लेख, आपका एक वोट, हमारे देश के चालीस हज़ार बच्चों को एक साल तक पढाने में मदद कर सकता है।

Chase Community  द्वारा पुरी दुनिया में एन.जी.ओ. के लिये फ़ेसबुक पर एक काम्पीटिशन कराया जा रहा है उस काम्पीटिशन में जीतने वाले एन.जी.ओ. को एक मिलियन डालर मिलेंगे। जिससे वो अपने क्षेत्र में काम करेंगे। भारत की ओर से Give Foundation Inc. की भारतीय शाखा Give India हिस्सा ले रही है। इस काम्पीटिशन के रुल बहुत आसान है, जिस एन.जी.ओ.को सबसे ज़्यादा वोट मिलेगें उसे ही विजेता घोषित किया जायेगा

वोट करने की तारीख Friday, January 15 – Friday, January 22, 2010. तक ही है। वोट करने के लिये आपको Chase Community का फ़ेसबुक पर फ़ैन बनना होगा उसके बाद ही आप अपने एन.जी.ओ. को वोट कर सकते हैं। मैं अपना काम कर चुका हुं आप लोग भी करें.....

वोट करने के लिये नीचे लिन्क पर क्लिक करे और अपने फ़ेसबुक अकाउंट से साइन इन करे तथा Chase Community की एप्लिकेशन को अलाउ करें


http://apps.facebook.com/chasecommunitygiving/charities/338730



अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!



"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

रविवार, 17 जनवरी 2010

मेरे नन्हें भतीजे का इस दुनिया में स्वागत कीजिये....!!! New Baby In Our Family

आज से तीन दिन पहले 14 जनवरी को शाम को 06 : 16 मिनट पर मेरे बडे भाई के यहां एक नन्हे फ़रिश्ते ने जन्म लिया है। इन्ही के इन्तेज़ार में मैं इतने दिन से ब्लोगिंग से दुर था, काम का बोझ बढ गया था, अल्लाह का करम है कि सब कुछ खैरियत के साथ हो गया। मां और बच्चा दोनों खैरियत से हैं।

इससे पहले दिसम्बर के महीने में मेरे सबसे बडे भाई शुऎब के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया था। दोनों के बीच में ठीक एक महीना, 2 घण्टे और 2 मिनट का अन्तर है। मेरे सबसे बडे भाई शुऎब का परिवार तो इस बच्ची जिसका नाम "सारिया" रखा है के जन्म के साथ ही पुरा हो गया था।

और मुझसे बडे भाई "सुहेल" के परिवार में ये पहली सन्तान है। आप लोग भी देखें और अपनी दुआंये दे।





और कोई अच्छे से अर्थ वाला नाम सुझायें..............????


अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!



"हमारा हिन्दुस्तान"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

गुरुवार, 7 जनवरी 2010

बाबरी मस्ज़िद/राम मंदिर मुद्दे का हल... Ram Mandir/Babri Mosque Controversy


        प लोगों ने मेरी बाबरी विध्वंस की सीरीज़ पढी आज मैं उस सीरीज़ का आखिरी लेख पेश कर रहा हूं। इस लेख में हम बाबरी मस्ज़िद/राम मन्दिर मुद्दे के संभावित हलों के बारे में बात करेंगे। इस विषय पर मैनें बहुत से आम आदमीयों से बात की, मैनें जानना चाहा की आम आदमी क्या चाहता हैं। यही एक वजह थी की मैं इतने दिन के अन्तराल के बाद ये लेख लिख रहा हूं। इस बातचीत में हर वर्ग, धर्म, उम्र और जाति के लोग शामिल थे।

Related Posts with Thumbnails