गुरुवार, 27 अगस्त 2009

ब्लोग्गर का नया पोस्ट एडीटर.... New Blogger Post Editor

१४ अगस्त से आगरा वासियों को बिजली ने परेशान करके रख दिया है इसी वजह से मैं कोई लेख नही लिख सका अभी बीच में कुछ मौका मिला था तो पता चला की ब्लोग्गर का १०वां जन्मदिन है तो उस पर एक लेख लिखा।

ब्लोग्गर ने कुछ तोह्फ़े देने का वादा किया था वो तोहफ़े अब आना शुरु हो गये है..उन्ही में से एक तोहफ़ा है

नया पोस्ट एडीटर

 
नया पोस्ट एडीटर आप्शन

अपने ब्लोग की सेटिंग्स में जायें और नये पोस्ट एडीटर आप्शन को सलेक्ट करें

शुक्रवार, 21 अगस्त 2009

ब्लोग्गर का १०वां जन्मदिन....Blogger 10th Birthday

बहुत मशहुर ब्लोगिग पोर्ट्ल ब्लोग्गर "BLOGGER" जो गूगल के अधीन है वो १० साल पहले "Pyra Labs" द्वारा बनाया गया था। २३ अगस्त १९९९ को "Pyra Labs" ने ब्लोग्गर को लांच किया था तथा फ़रवरी २००३ में गूगल ने इसे खरीद लिया था।



सोमवार, 10 अगस्त 2009

दुसरों को गरियाओं और मशहुर हो जाओं...!!! Abuse Other's And Get Famous...!!!

(वैधानिक चेतावनीइन दोनों उदाहरणों में पात्र घटनायें वास्तविक हैं, इनका जीवित व्यक्तियों से सम्बन्ध है, हिन्दी ब्लॉग जगत से तो बिलकुल है…)

दुसरों को गरियाओं और मशहुर हो जाओं..!!! आज के दौर का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला तरीका....या ये कहें की हर दौर का मशहुर होने का सबसे आसान तरीका.....

विवादित बयान से पहले किसी को वरूण गांधी का नाम मालुम था??

विवादित टिप्पणी से पहले कोई रीता बहुगुंणा को जानता था????...... इस बात पर एक शायर की कही एक लाईन याद आ रही है...

शनिवार, 8 अगस्त 2009

अल्लाह, इस्लाम, कुरआन और मुसलमानों को गरियातें हिन्दी ब्लोग्गर...!!! Hindi Blogger's Abusing Allah, Islam, Qur-an And Muslim's

पिछ्ले ७-८ दिन से स्वच्छ सन्देश: हिन्दुस्तान की आवाज पर कुछ धर्मों के मुताल्लिक बह्स हो रही है जिसमें ये प्रथा होनी चाहिये या नही, वो होनी चाहिये या नही। मैं भी इस बहस में शामिल था क्यौंकि थोडी बहुत जानकारी इस नाचीज़ को भी है। बह्स सही चल रही थी लेकिन अचानक एक हिन्दी ब्लोग्गर ने अभ्रद भाषा का इस्तेमाल शुरु कर दिया और उसकी देखा देखी और लोग भी शुरु हो गये।

ये लोग कुरआन को बकवास करार दे रहे है, मुह्म्मद साहब को सबसे बडा गुनहगार बता रहे है और भी बहुत कुछ कहा है उन लोगो ने...जिससे मुझे बहुत तकलीफ़ पहुंची है.......

सोमवार, 3 अगस्त 2009

आज मेरा जन्मदिन है मुबारकबाद और दुआ दीजिये..!!!! Today Is My B'day..So Wish Me

आज मेरा २४वां जन्मदिन है...! कल मेरे भतीजे का आपरेशन था तो कल पुरा दिन अस्पताल में ही गुज़र गया, ऊपरवाले का करम है की सब ठीक-ठाक हो गया..इस भागदौड और चिन्ता में याद ही नही रहा की आज मेरा जन्मदिन है।



Related Posts with Thumbnails